menu-iconlogo
logo

Jaann Se Zyaadaa

logo
Şarkı Sözleri
तेरी मोहब्बत की आग में

जल रहा हूँ मैं

तू है तो संभल रहा हूँ मैं

ओ-ओ ओ-ओ ओ-ओ ओ-ओ

ओ-ओ ओ-ओ ओ-ओ ओ-ओ

तेरे बिन मैं अधूरा

तेरे बिन मैं आधा

तेरे बिन मैं अधूरा

तेरे बिन मैं आधा

तेरी गलियां मुझे प्यारी

जान से ज्यादा

तेरी गलियां मुझे प्यारी

जान से ज्यादा

तू जो नहीं तो मेरे दिल का

हर एक कोना रहे सूना

तू साथ हो जो मेरे तो ही लगे

मुझको हूँ मैं पूरा

तेरी गलियां मुझे प्यारी

जान से ज्यादा

तेरी गलियां मुझे प्यारी

जान से ज्यादा

ओ-ओ ओ-ओ ओ-ओ ओ-ओ

ओ-ओ ओ-ओ ओ-ओ ओ-ओ

तेरी हर एक अदा पे मैं

जान देता हूँ

तुझसे ही मंज़िलें मेरी

मान लेता हूँ

मेरी बेखुदी का आलम

क्या बताऊँ मैं?

तेरी परछाईयों से मैं

फरमान लेता हूँ

तेरे बिन मैं अधूरा

तेरे बिन मैं आधा

तेरे बिन मैं अधूरा

तेरे बिन मैं आधा

तेरी गलियां मुझे प्यारी

जान से ज्यादा

तेरी गलियां मुझे प्यारी

जान से ज्यादा

ज़िक्र जब तेरा होता है

दिल खो जाता है

तेरा चेहरा कई तूफ़ान

दिल में जगाता है

चाहे रात हो चाहे दिन

ऐ मेरे सनम

तेरे ही लिए मेरा मन

सपने सजाता है

तेरे बिन मैं अधूरा

तेरे बिन मैं आधा

तेरे बिन मैं अधूरा

तेरे बिन मैं आधा

तेरी गलियां मुझे प्यारी

जान से ज्यादा

तेरी गलियां मुझे प्यारी

जान से ज्यादा

Mohammad faiz, Jaann Se Zyaadaa - Sözleri ve Coverları