menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Pahle Mile The Sapnon Mein

Mohammed Rafi/Hasrat Jaipurihuatong
stevegianohuatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
पहले मिले थे सपनों में और आज सामने पाया

हाय क़ुर्बान जाऊँ

पहले मिले थे सपनों में और आज सामने पाया

हाय क़ुर्बान जाऊँ

तुम संग जीवन ऐसे कटेगा जैसे धूप संग छाया

हाय क़ुर्बान जाऊँ

ऐ साँवली हसीना दिल मेरा तूने छीना

मदहोश मंज़िलों पर तूने सिखाया जीना

ऐ साँवली हसीना दिल मेरा तूने छीना

मदहोश मंज़िलों पर तूने सिखाया जीना

एक झलक से मेरा मुक़द्दर तूने आज चमकाया

हाय क़ुर्बान जाऊँ

पहले मिले थे सपनों में और आज सामने पाया

हाय क़ुर्बान जाऊँ

गर झूमके चलो तुम ओ जान ए ज़िन्दगानी

पत्थर का भी कलेजा ओ जाए पानी-पानी

गर झूमके चलो तुम ओ जान ए ज़िन्दगानी

पत्थर का भी कलेजा हो जाए पानी पानी

गोरे बदन पर काला आँचल और रंग ले आया

हाय क़ुर्बान जाऊँ

पहले मिले थे सपनों में और आज सामने पाया

हाय क़ुर्बान जाऊँ

तुम संग जीवन ऐसे कटेगा जैसे धूप संग छाया

हाय क़ुर्बान जाऊँ

Mohammed Rafi/Hasrat Jaipuri'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin