menu-iconlogo
huatong
huatong
nadeem-shravan-mouka-milenga-to-hum-cover-image

Mouka Milenga To Hum

Nadeem-Shravanhuatong
prec8631huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
मौका मिलेगा तो हम बता देंगे

मौका मिलेगा तो हम बता देंगे

तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम

मौका मिलेगा तो हम बता देंगे

तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम

दिल अपना चीर के हम दिखा देंगे

तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम

मौका मिलेगा तो हम बतादेंगे

तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम

वादे-वफ़ा पे तू करले यक़ीं, आ पास जान-ए-बहार

हो, वादे-वफ़ा पे तू करले यक़ीं, आ पास जान-ए-बहार

सच्ची मोहब्बत उसी को कहें, माने कभी जो ना हार

आ मेरी बाँहों में, दिल की पनाहों में

कह दे जो है कहना

मौका मिलेगा तो हम बता देंगे

तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम

दिल अपना चीर के हम दिखा देंगे

तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम

होंगे तेरे बड़े चाहने वाले, आशिक़ ऐसा कहाँ

होंगे तेरे बड़े चाहने वाले, आशिक़ ऐसा कहाँ

इश्क़ की बाज़ी ना हारेंगे ऐसे, देंगे, सनम, इम्तेहाँ

हम तो दीवाने हैं

हमको ज़माने से और नहीं डरना

मौका मिलेगा तो हम बता देंगे

तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम

दिल अपना चीर के हम दिखा देंगे

तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम

मौका मिलेगा तो हम बता देंगे

तुम्हें कितना प्यार करते हैं सनम

दिल अपना चीर के हम दिखा देंगे

तुम्हें कितना प्यार करते हैं सनम

Nadeem-Shravan'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin