menu-iconlogo
logo

Dard - E - Tanhai

logo
Şarkı Sözleri
बेचैनियां है

सांसें रुकीं है

तन्हाईयों में

तेरी कमी है

(तन्हाई)

बेचैनियां है सांसें रुकीं है

तन्हाईयों में तेरी कमी है

आँखों में आँसु थमते नहीं है

कैसे है ये पल कटते नहीं है

दर्द-ए-तन्हाई में

दर्द-ए-तन्हाई में

दर्द-ए-तन्हाई में

दर्द-ए-तन्हाई में

फूलों की ये शाखें

हैं काँटों से सजी

मिटने से न मिटेगी

दिल की ये बेबसी

जो हम पे गुज़री है

बीते तुम पे कभी

तुमको भी याद आएं

बीती बातें सभी

मुश्किल है खुशियों से गम का मिलना यहाँ

शोलों में लिपटा है मेरे दिल का जहाँ

दर्द-ए-तन्हाई में

दर्द-ए-तन्हाई में

दर्द-ए-तन्हाई में

दर्द-ए-तन्हाई में

कैसे भी हम जिएंगे

कभी सोचा ही नहीं

जो सपने टूट जाएं

वो जुड़ते फिर नहीं

डसती है यादों की परछाइयां तेरी

आवारा इस दिल की कोई मंज़िल ही नहीं

साहिल से ये लहरें क्यूं होती है जुदा

आँखों के ये आँसु तुझे देते है सज़ा

दर्द-ए-तन्हाई में

दर्द-ए-तन्हाई में

दर्द-ए-तन्हाई में

दर्द-ए-तन्हाई में

दर्द-ए-तन्हाई में

दर्द-ए-तन्हाई में

दर्द-ए-तन्हाई में

दर्द-ए-तन्हाई में

Nouman Javaid, Dard - E - Tanhai - Sözleri ve Coverları