menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

tumhara chahne wala khuda ki duniya me

Nutan/Ajayhuatong
♥️🅐🅙🅐🅨:🅖🅐🅤🅣🅐🅜🎼Sound🎼huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में

मेरे सिवा भी कोई और हो खुदा ना करे

तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में

मेरे सिवा भी कोई और हो खुदा ना करे

तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में

ये बात कैसे गावरा करेगा दिल मेरा

तुम्हारा ज़िक्र किसी और की जुबान पे हो

तुम्हारे हुस्न की तरीफ आईना भी करे

तो मैं तुम्हारी कसम है के तोड़ दूं उसको

तुम्हारे प्यार तुम्हारी अदा का दीवाना

मेरे सिवा भी कोई और हो खुदा ना करे

तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में

वो दिन ना आए के मुझसे कभी जुड़ा हुआ

किसी का प्यार दोबारा कहीं तलाश करो

झुक के सर को किसी अजनबी के शानो पर

तुम अपने गम का सहारा कहीं तलाश करो

करीब दिल के तुम्हारे किसी भी हलत में

मेरे सिवा भी कोई और हो खुदा ना करे

तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में

तुम्हारे दिल को कहीं मुझसे कभी थे लगे

मुझे याकिन है ऐसा कभी नहीं होगा

मुझे वफ़ाओ पे अपना बड़ा भरोसा है

तुम्हारा प्यार ही दे जाए न कहीं धोखा

दुआ ये है के तुम्हारा खुदा की दुनिया में

मेरे सिवा भी कोई और हो खुदा नाकरे

तुम्हारा चाहने वाला खुदा की दुनिया में

मेरे सिवा भी कोई और हो खुदा ना करे

Nutan/Ajay'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin