menu-iconlogo
huatong
huatong
pritam-chakrabortyakhtar-chinnal-afghan-jalebi-dumbek-version-cover-image

Afghan Jalebi (Dumbek Version)

Pritam Chakraborty/Akhtar Chinnalhuatong
puttaputtahuatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
मकतूल जिगर (या बाबा)

क़ातिल है नज़र (या बाबा)

इक माहजबीं (या बाबा)

इक नूरें-ए-नगीं (या बाबा)

रब की रुबाई (या बाबा)

या है तबाही (या बाबा)

गर्दन सुराही (या बाबा)

बोली इलाही (या बाबा)

अफ़गान जलेबी, माशूक फ़रेबी

घायल है तेरा दीवाना, भाई वाह, भई वाह

बंदूक दिखा के क्या प्यार करेगी?

चेहरा भी कभी दिखाना, भई वाह, भई वाह

अफ़गान जलेबी, माशूक फ़रेबी

घायल है तेरा दीवाना, भाई वाह, भाई वाह

बंदूक दिखा के क्या प्यार करेगी?

चेहरा भी कभी दिखाना, भई वाह, भई वाह

ख़्वाजा जी के पास तेरी चुगली करूँगा

मैं तेरी चुगली करूँगा, हाँ तेरी चुगली करूँगा

अंगूठी में कैद तेरी उंगली करूँगा

मैं तेरी चुगली करूँगा, मैं तेरी चुगली करूँगा

ख़्वाजा जी के पास तेरी चुगली करूँगा

मैं तेरी चुगली करूँगा, हाँ तेरी चुगली करूँगा

अंगूठी में कैद तेरी उंगली करूँगा

मैं तेरी चुगली करूँगा, मैं तेरी चुगली करूँगा

देख दराज़ी (वल्लाह)

बंदा नमाज़ी (वल्लाह)

खेल के बाज़ी (वल्लाह) खामखा

अब ठहरा ना किसी काम का (वल्लाह, वल्लाह)

मीर का कोई (वल्लाह)

शेर सुना के (वल्लाह)

घूँट लगा के (वल्लाह) जाम का...

मैं रहा खान महज़ नाम का

लख्त-ए-जिगर (या बाबा)

ओ, नूर-ए-नज़र (या बाबा)

इक तीर है तू (या बाबा)

मैं चाक जिगर (या बाबा)

बंदों से नहीं तो, अल्लाह से डरेगी

वादा तो कभी निभाना, भई वाह, भई वाह

ख़्वाजा जी के पास तेरी चुगली करूँगा

मैं तेरी चुगली करूँगा, हाँ तेरी चुगली करूँगा

अंगूठी में कैद तेरी उंगली करूँगा

मैं तेरी चुगली करूँगा, मैं तेरी चुगली करूँगा

ख़्वाजा जी के पास तेरी चुगली करूँगा

मैं तेरी चुगली करूँगा, हाँ तेरी चुगली करूँगा

अंगूठी में कैद तेरी उंगली करूँगा

मैं तेरी चुगली करूँगा, मैं तेरी चुगली करूँगा

हसीना... मैं तेरी चुगली करूँगा, हसीना... तेरी चुगली करूँगा

शमशीर निगाहें, चाबुक सी अदाएं

नाचीज़ पे ना चलाना, भई वाह, भई वाह

बंदूक दिखा-दिखा के क्या प्यार करेगी?

चेहरा भी कभी दिखाना, भई वाह, भई वाह

Pritam Chakraborty/Akhtar Chinnal'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin