menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Maan Meri Jaan

Raagamhuatong
porterbuilt119huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
मैं तेरी आँखों में उदासी

कभी देख सकदा नहीं

तुझे खुश मैं रखूँगा सोहनेया

मैं तेरे होठों पे खामोशी

कभी देख सकदा नहीं

सारी बातें मैं सुनूँगा सोहनेया

तेरे दिल से ना, कभी खेलूँगा

सारे राज़ अपने, मैं तुझको दे दूँगा

मेरी जान तूने मुझको पागल है किया

मेरा लगदा ना जिया तेरे बागेर

तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा

मैं तुझको अपनी बाहों में छुपा के रखूँगा

तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा

मैं तुझको अपनी आँखो में बसके रखूँगा

तू मान मेरी जान तू मान मेरी जान

इस वक्त तू है कहा

सोचू तेरे बारे हर दफा

है सच हुआ मैं दूर तुझसे

पर तेरी ही बातो मैं है रहना तुझे

तेरी यादे लगदी क्यों खाब मुझे

तेरी झूठी मीठी बाते दे हौसले

पुरे दिनों मैं भी पास लाया मंजिले

मुझे बीएस तेरी यही कुछ बंदिशे

आज मेरी आखरी एक ख़वीश है

तेरे दिल मैं

मुदिर मेरी किल यू

काफी रीवेल हुए

मेरी जान तू समझ

दुनिया तो एक ही है

मेरी जान तू भी एक

चीजों से परे मुझे तेरी यादे है

कही न रूत जाना मुझ से इन बातो से

अब मान भी ज मेरी जान

तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा

मैं तुझको अपनी बाहों में छुपा के रखूँगा

तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा

मैं तुझको अपनी आँखो में बसके रखूँगा

तू मान मेरी जान तू मान मेरी जान

Raagam'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin