menu-iconlogo
logo

Dil Ki Zubaan (Vocal)

logo
Şarkı Sözleri
हाए, कोई तो बताए

कहता ही जाए, दिल की ज़ुबान

हो हो हाए, कोई तो बताए

कहता ही जाए, दिल की ज़ुबान

हा मेरे दिलबार

सुनिए ना मेरी दास्तान

हा मेरे जान-ए-जान

कहिए ना अपने दिल की सदा

ओह हो हाए, मुझे क्यूँ सताए

तुझको मनाए, दिल की ज़ुबान

हाए, कोई तो बताए

कहता ही जाए, दिल की ज़ुबान

हा मैने जो कहा

दिल से कहा, मानो मानो ना

ओ मेरी जान, समझाए ज़रा

प्यार में कभी होती है ख़ता

चाहे, जो भी हो कहानी

मुझे है सुननी, दिल की ज़ुबान

हाए, कोई तो बताए

कहता ही जाए, दिल की ज़ुबान

ओह हो हाए, मुझे क्यूँ सताए

तुझको मनाए, दिल की ज़ुबान

हाए, कोई तो बताए

कहता ही जाए, दिल की ज़ुबान

हाए

Raghav Sachar, Dil Ki Zubaan (Vocal) - Sözleri ve Coverları