menu-iconlogo
logo

Sajdaa

logo
Şarkı Sözleri
रोम-रोम तेरा नाम पुकारे

एक हुए दिन रैन हमारे

हम से हम ही छीन गए हैं

जब से देखे नैन तिहारे

सजदा..

तेरी काली अंखियों से जींद मेरी जागे

धड़कन से तेज़ दौडून, सपनों से आगे

अब जां लुट जाए, ये जहां छुट जाए

संग प्यार रहे, मैं रहूँ ना रहूँ

सजदा.. तेरा सजदा,

दिन रैन करुँ, ना ही चैन करुँ

सजदा तेरा सजदा

रत वार करुँ मेरी जां लुट दूं

अब जां लुट जाए, ये जहां छुट जाए

संग प्यार रहे, मैं रहूँ ना रहूँ

सजदा.. तेरा सजदा,

दिन रैन करुँ, ना ही चैन करुँ

सजदा तेरा सजदा

रत वार करुँ मेरी जां लुट दूं

राँझना, नैनों के तीर चल गए

साजना, साँसों से दिल सिल गए

पलकों में छुपा लूं, हो तेरा सजदा करुँ

सीने में समा लूं, हो दिन रैन करुँ

पलकों में छुपा लूं, सीने में समा लूं

तेरे अंग अंग रंग मेरा बोले

अब जां लुट जाए, ये जहां छुट जाए

संग प्यार रहे, मैं रहूँ ना रहूँ

सजदा.. तेरा सजदा, करूँ मैं तेरा सजदा

दिन रैन करुँ, ना ही चैन करुँ

सजदा.. तेरा सजदा, करूँ मैं तेरा सजदा

रत वार करुँ मेरी जां लुट दूं

बेलिया क्या हुआ जो दिल खो गया

माहिया इश्क में खुदा मिल गया

ज़रा आँख से पिला दे, हो तेरा सजदा करुँ

ज़रा ख्वाब सजा दे, हो दिन रैन करुँ

ज़रा आँख से पिला दे, ज़रा ख्वाब सजा दे

मेरे होंठों पे मन तेरा बोले

हो अब जां लुट जाए, ये जहां छुट जाए

संग प्यार रहे, मैं रहूँ ना रहूँ

सजदा.. तेरा सजदा,

दिन रैन करुँ, ना ही चैन करुँ

सजदा.. तेरा सजदा

रत वार करुँ मेरी जां लुट दूं

ओ तेरी काली अंखियों से जींद मेरी जागे

ओ धड़कन से तेज़ दौडून, सपनों से आगे

अब जां लुट जाए, ये जहां छुट जाए

संग प्यार रहे, मैं रहूँ ना रहूँ

सजदा.. तेरा सजदा, करूँ मैं तेरा सजदा

दिन रैन करुँ, ना ही चैन करुँ

सजदा.. तेरा सजदा, करूँ मैं तेरा सजदा

रत वार करुँ मेरी जां लुट दूं