menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dil Ko Karaar Aaya (From "Sukoon")

Rajat Nagpal/Yasser Desai/Neha Kakkar/Rana Sotalhuatong
live4truthhuatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
दुआ भी लगे ना मुझे, दवा भी लगे ना मुझे।

जब से दिल को मेरे तू लगा है।

नींद रातों की मेरी, चाहत बातों की मेरी।

चैन को भी मेरे तूने यूं ठगा है।

जब सांसें भरू मैं, बंद आंखें करूं मैं।

नजर तू यार आया।

दिल को करार आया।

तुझपे है प्यार आया।

पहली-पहली बार आया।

ओ यारा आ-आ-आ।

दिल को करार आया।

तुझपे है प्यार आया।

पहली-पहली बार आया।

ओ यारा आ-आ-आ-आ-आ-आ-आ।

ओ, ओ, ओ, ओ, ओ, ओ, ओ, हम्म

हम्म।

हर रोज पूछे ये हवाएं।

हम तो बता के हारे।

क्यों जिक्र तेरा करते हैं हम सितारे।

हर रोज पूछे ये हवाएँ।

हम तो बता के हारे।

क्यूँ ज़िक्र तेरा करते हैं हम सितारे।

अब बेस हैं तेरे इन होठों पे मेरे, इज़हार आया यारा आ-आ-आ।

दिल को करार आया।

तुझपे है प्यार आया।

पहली-पहली बार आया।

ओ यारा आ-आ-आ।

दिल को करार आया।

तुझपे है प्यार आया।

पहली-पहली बार आया।

ओ यारा आ-आ-आ।

Rajat Nagpal/Yasser Desai/Neha Kakkar/Rana Sotal'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo