याद वो पल है सारे मुझे
खास जो दोनों ने बनाये थे
पास फिर क्यों बुलाया आपने
जब साथ ही छूटना था बाद मे
तेरा दिन तेरी शाम
मुझको रात भर जगाए
तन्हा ना सोता हू कही आँखे भर ना आए
बाकी है थोड़ी सी खुशियां मेरे हिस्से की
पूरी हो आज भी ये ही चाहूं दिल से
रो रहा हूं
मैं रो रहा हूं
तुझसे जुदा हो के
मैं रो रहा हूं
किसको ख़बर थी किसको ना पता चला
धीरे धीरे रास्ते होए जुदा
दोनो ने कोशिश की थी वापिस आने की
पर किस्मत के आगे सारे फैसले खफा
चढ़ता है सर् पे भी तेरा इश्क़ जादू सा
हो के गुम मैं फिरू ले के ख्वाब रातों का
बातों मैं अब कहा तेरी याद बाकी है
तन्हा तो तुम भी हो आंखे जान जाती है
मैं रो रहा हूं
मैं रो रहा हूं
तुझसे जुदा हो के
मैं रो रहा हूं