menu-iconlogo
huatong
huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
रुख़ ज़िंदगी ने मोड़ लिया कैसा?

हमने सोचा नहीं था कभी ऐसा

रुख़ ज़िंदगी ने मोड़ लिया कैसा?

हमने सोचा नहीं था कभी ऐसा

आता नहीं यक़ीं, क्या से क्या हो गया

किस तरह मैं तुमसे बेवफ़ा हो गया?

इंसाफ़ कर दो, मुझे माफ़ कर दो

इतना ही कर दो करम

दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे

दग़ा नहीं करेंगे, सनम

ਓ, ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ, ਯਾਰਾ, ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ

दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे

दग़ा नहीं करेंगे, सनम

दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे

दग़ा नहीं करेंगे, सनम

कैसे नशे में था ये दिल हमारा?

मोल समझा नहीं ये क्यूँ तुम्हारा?

कैसे नशे में था ये दिल हमारा?

मोल समझा नहीं ये क्यूँ तुम्हारा?

सर को झुका के आया मैं तेरे सामने

जो भी हुईं वो सारी ग़लतियाँ मानने

मुझको जहाँ से, ऐ ख़ुदा, उठा ले

यार की जो साँसें पड़ें कम

दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे

दग़ा नहीं करेंगे, सनम

ਹੋ, ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ, ਯਾਰਾ, ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ

दिल दे दिया

ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ, ਯਾਰਾ, ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ

इन आँखों को होने ना देंगे नम

ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ, ਯਾਰਾ, ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ

इन आँखों को होने ना देंगे नम

राहों पे जितने भी काँटें मिलें

उनपे हैं चलने को तैयार हम

ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ, ਯਾਰਾ, ਰੱਬ ਦੀ ਕ਼ਸਮ

दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे

दग़ा नहीं करेंगे, सनम

दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे

दग़ा नहीं करेंगे, सनम

दग़ा नहीं करेंगे, सनम

दग़ा नहीं करेंगे, सनम

Rochak Kohli/Anand Raj Anand/Rashmi Virag/Sameer'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin