menu-iconlogo
huatong
huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
नाराज़ ना हुआ करो मुझसे

मनाने का हुनर आता नहीं

तुम्हारी हँसी के लिए जान भी दे देंगे

मेरे जितना तुम्हें कोई चाहता नहीं

तुम्हें ही अपना माना है, तुम्हें ही राज़ बताएँ हैं

दुनिया की फ़िक्र नहीं, जब से तेरी बाँहों में आएँ हैं

तुम्हें ही अपना माना है, तुम्हें ही राज़ बताएँ हैं

दुनिया की फ़िक्र नहीं, जब से तेरी बाँहों में आएँ हैं

तुम्हें ही अपना माना है

या रब्बा

या रब्बा

तुम मेरे साथ हो तो महफ़ूज़ लगे मुझको

तेरी बाँहों के घेरे में रहना है बस मुझको

तेरे ख़्वाब नए हर दिन मेरी पलकें सजाती हैं

तेरे लबों से निकली बातें जादू कर जाती हैं

ख़ुशबू तेरी साँसों में घुले तो

धड़कनों को सबर आता नहीं

तेरी आहट जो सुने, हया आती है इसे

दिल को तेरे सिवा कोई भाता नहीं

तुम्हें ही अपना माना है, तुम्हें ही राज़ बताएँ हैं

दुनिया की फ़िक्र नहीं, जब से तेरी बाँहों में आएँ हैं

तुम्हें ही अपना माना है, तुम्हें ही राज़ बताएँ हैं

दुनिया की फ़िक्र नहीं, जब से तेरी बाँहों में आएँ हैं

तुम्हें ही अपना माना है

ओ, तेरा नाम लकीरों में लिखते हैं

तुम्हें आयत पाक में पढ़ते हैं

है जब से तुमको देख लिया

हम सब कुछ भूल के बैठे हैं

हाँ, तेरी ख़ुशबू पाके झूम उठूँ

मेरी साँसों से अनमोल है तू

दिल को मेरे अब चैन मिले

जब तुझको मैं महसूस करूँ

"तुझमें ही मेरी अब जान बस

तू ख़ुदा से मिली अमान लगे

तू फूलों की मुस्कान लगे"

मुझसे ये भँवरे कहते हैं

तेरे हवाले, पिया, ख़ुद को

तेरे ख़याल ही रहे मुझको (ख़याल)

चाहा ख़ुद से ज़्यादा तुझको (ज़्यादा)

तेरा ही नाम अब दिया ख़ुद को

(दिया ख़ुद को तेरा नाम-नाम)

(तेरा नाम-नाम, तेरा नाम-नाम)

तुम्हें ही अपना माना

Sachet Tandon/Parampara Tandon/Sachet-Parampara/Yogesh Dubey'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin