menu-iconlogo
huatong
huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
कहाँ से आया किसका है यह

खाली पीली किसी के पास भड़ता है

कोई यहाँ कड़का है

हो ओ ओ जितना ज़्यादा उतनी ज़्यादा

ज़माना सारा ये इज़्ज़त तेरी करता है

वरना तू अपने घर का है

वो ओ पैसा है तो

पैसा है तो, पैसा है तो, पैसा है तो

बड़ी बड़ी बड़ी बातें

पैसा है तो लंबी लंबी लंबी रातें

पैसा है तो 5 star सारी मुलाक़ातें

पैसा है तो गालियाँ भी सारे माँग खाते

पैसा है तो बड़ी बड़ी बड़ी बातें

पैसा है तो लंबी लंबी लंबी रातें

पैसा है तो 5 star सारी मुलाक़ातें

पैसा है तो गालियाँ भी सारे माँग खाते

पैसा है तो

गालियाँ भी सारे माँग खाते पैसा है तो

गालियाँ भी सारे माँग खाते पैसा है तो

कोई कहता money कोई कहता माया

किसने कमाया किसने गवाया

पर जिसपे छाया इसका साया

वो गिनते गिनते ना थकता

ना बाप बड़ा ना भैया

नियत बदले देख रुपया

बन जा दो चार का सैयाँ

जो दिखता है वो बिकता है

जो तू धनी है

लोगों के बदल जाते तेवर

खँखा ही करने लगते favour

इतना सारा cash यारा करूँ कहाँ swing

क्रोड़ों के क्रोड़ होते नही end

सबने कहा है मैं भी कहूँ

तू माने या ना माने तेरी मर्ज़ी है

बस पैसा सच है

बाकी सब यहाँ फ़र्ज़ी है

वो हो ओ पैसा है तो

पैसा है तो

पैसा है तो बड़ी बड़ी बड़ी बातें

पैसा है तो लंबी लंबी लंबी रातें

पैसा है तो 5 star सारी मुलाक़ातें

पैसा है तो गालियाँ भी सारे माँग खाते

पैसा है तो बड़ी बड़ी बड़ी बातें

पैसा है तो लंबी लंबी लंबी रातें

पैसा है तो 5 star सारी मुलाक़ातें

पैसा है तो गालियाँ भी सारे माँग खाते

पैसा है तो

Sachin-Jigar/Vishal Dadlani/Mellow D/Jigar Saraiya'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin