menu-iconlogo
huatong
huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
हाँ ये हवा कैसे बदले देखो

उम्र को बढ़ते देखो

और बादलों की राहें बदल गयीं

कद्दुओं का कद बढ़ता जाये

पत्ता पत्ता रंग बदले हाये

पर कुछ तो है जिस पे है अब भी यकीन

हाँ कुछ है जो बदले ना

जैसे हाथ में तेरा हाथ

कुछ रहता है पहले सा

जैसे साथ में तेरा साथ (जैसे साथ में तेरा साथ)

जैसे वादा वो जो की पक्का हो रह जाए दिल में यूँ

कुछ है जो बदले ना

जैसे साथ मैं और तू

पतझड़ का मौसम जो आये

मुझे अपना कल देखो बुलाये

तो कह मेरे यार दिल में बातें है जो दबी

कैसे कहना है तुम बताओ ना

अंगूठी पहना ना तुम सिखाओ ना

छोड़ दो अपनी फ़िक़रें तुम मुझ पे सभी

हां कुछ है जो बदले ना

जैसे प्यार उसे करता हूं

कुछ रहता है पहले सा

जैसे कितना प्यारा तू

मैंने ठाना है उसे पाना है

बोलो ना क्या करूँ ठीक है

कुछ है जो बदले ना

स्वेन बताओ उसे क्या कहुँ

बेचैन हवाएं क्यों मुझको यूँ पुकारे हर पल

क्या कहना चाहें

क्या बदल रहा है आने वाला कल

हैं पल अनमोल ये हाथों से छूटे ना

ये रुकते है ना रोके

तो इस पलो को खुल के जी लें आ जरा

हाँ हवा ये बदलती जाए (हाँ हवा ये बदलती जाए)

और उम्र सबकी बढ़ती जाए

अब तो होगा वही जो दिल ये चाहेगा

यहाँ कमी कोई ना हो कभी भी (यहाँ कमी कोई ना हो कभी भी)

ना ग़म का साया कहीं भी (ना ग़म का साया कहीं भी)

ऐरेंडेल का परचम यूँ ही लहराएगा

परचम लहराएगा

परचम लहराएगा (परचम लहराएगा)

परचम लहराएगा ((परचम लहराएगा))

कुछ है जो बदले ना (कुछ है जो बदले ना)

एक पल में बदले पल (एक पल में बदले पल)

कुछ रहता है पहले सा (कुछ रहता है पहले सा)

हाँ देखेंगे कल की कल (हाँ देखेंगे कल की कल)

किस्मत अपनी बदले ना कभी (किस्मत अपनी बदले ना कभी)

चाहे बदले दिन हरसू (चाहे बदले दिन हरसू)

कुछ है जो बदले ना (कुछ है जो बदले ना)

जैसे साथ मैं और तू

साथ मैं और तू (साथ मैं और तू साथ मैं और तू)

हाँ साथ मैं और तू

Shruti Haasan/Alisha Thomas/Deepak Blue/Nakul Abhyankar'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin

Shruti Haasan/Alisha Thomas/Deepak Blue/Nakul Abhyankar, Siladhu Maaraadhu - Sözleri ve Coverları