menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Meri Bhakti Mein Rang Bhar Jao

Sohini Mishrahuatong
plyonnazhuatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
मेरी भक्ति में रंग भर जाओ, भर जाओ

आओ जी, गजानान, आओ

(मेरी भक्ति में रंग भर जाओ, भर जाओ)

(आओ जी, गजानान, आओ)

मेरा धन्य जीवन कर जाओ, कर जाओ

आओ जी, गजानान, आओ

(मेरा धन्य जीवन कर जाओ, कर जाओ)

(आओ जी, गजानान, आओ)

पार्वती के पुत्र गजानन

(पार्वती के पुत्र गजानन)

पुत्र गजानन, पुत्र गजानन

(पुत्र गजानन, पुत्र गजानन)

पार्वती के पुत्र गजानन

(पार्वती के पुत्र गजानन)

प्रभु शंकर के मन भाओ, मन भाओ

आओ, जी गजानन, आओ

(मेरी भक्ति में रंग भर जाओ, भर जाओ)

(आओ, जी गजानन, आओ)

ऋद्धि-सिद्धि को संग ले आना

(ऋद्धि-सिद्धि को संग ले आना)

संग ले आना, संग ले आना

(संग ले आना, संग ले आना)

ऋद्धि-सिद्धि को संग ले आना

(ऋद्धि-सिद्धिको संग ले आना)

एक बार दरस दिखलाओ, दिखलाओ

आओ, जी गजानन, आओ

(मेरी भक्ति में रंग भर जाओ, भर जाओ)

(आओ, जी गजानन, आओ)

आ के मुझको शुभ मति देना

(आ के मुझको शुभ मति देना)

शुभ मति देना, शुभ मति देना

(शुभ मति देना, शुभ मति देना)

आ के मुझको शुभ मति देना

(आ के मुझको शुभ मति देना)

मुझे प्रेम-सुधा रस पिलाओ, पिलाओ

आओ, जी गजानन, आओ

(मेरी भक्ति में रंग भर जाओ, भर जाओ)

(आओ, जी गजानन, आओ)

मेरा धन्य जीवन कर जाओ, कर जाओ

आओ जी, गजानान, आओ

(मेरा धन्य जीवन कर जाओ, कर जाओ)

(आओ जी, गजानान, आओ)

ॐ गं गणपतये नमो नमः

सिद्धिविनायक नमो नमः

अष्टविनायक नमो नमः

गणपति बाप्पा मोरया

(ॐ गं गणपतये नमो नमः)

(श्री सिद्धिविनायक नमो नमः)

(अष्टविनायक नमो नमः)

(गणपति बाप्पा मोरया)

(मेरी भक्ति में रंग भर जाओ, भर जाओ)

(आओ जी, गजानान, आओ)

(मेरा धन्य जीवन कर जाओ, कर जाओ)

(आओ जी, गजानान, आओ)

Sohini Mishra'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin