menu-iconlogo
huatong
huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
(हो हो हो, होय रब्बा)

(हो हो हो, होय रब्बा)

(होय रब्बा, होय रब्बा)

(होय रब्बा, होय रब्बा, होय)

ऐसी प्रीत हुई ना, माही

ऐसी लगन लगी ना

इतनी बेचैनी धड़कन में

पहले कभी जगी ना

इश्क़ में एक पल की भी जुदाई...

इश्क़ में एक पल की भी जुदाई लगती है एक साल

इश्क़ में एक पल की भी जुदाई लगती है एक साल

तेरी क़सम, तेरे प्यार में साजन मेरा हुआ बुरा हाल

ओए ओए, ओए ओए ओए, मेरा हुआ बुरा हाल

इश्क़ में एक पल की भी जुदाई लगती है एक साल

तेरी क़सम, तेरे प्यार में साजन मेरा हुआ बुरा हाल

ओए ओए, ओए ओए ओए, मेरा हुआ बुरा हाल

तेरी क़सम, तेरे प्यार में साजन मेरा हुआ बुरा हाल

ओए ओए, ओए ओए ओए, मेरा हुआ बुरा हाल

चाहत में दो जहाँ हम भुला बैठे, भुला बैठे

पलकों में सपने हम सजा बैठे, सजा बैठे

दूर जाके दिलरुबा दिल नहीं लगता, नहीं लगता

जिस्म जाँ से अब जुदा हो नहीं सकता, नहीं सकता

रात दिन तड़पेंगे, जान से जाएँगे

बिछड़ के दिलबर से, नहीं रह पाएँगे

आठों पहर अब जान ए तमन्ना रहता हैं तेरा ख़याल

तेरी क़सम, तेरे प्यार में साजन मेरा हुआ बुरा हाल

ओए ओए, ओए ओए ओए, मेरा हुआ बुरा हाल

ओ, मेरा हुआ बुरा हाल (ओए ओए, ओए ओए ओए)

हाए, मेरा हुआ बुरा हाल (मेरा हुआ बुरा हाल)

गुज़रेंगे मेरे दिन अब घड़ी गिन गिन, घड़ी गिन गिन

अब जीना तेरे बिन है नहीं मुमकिन, नहीं मुमकिन

तू बसा है मेरी जाँ मेरी नस नस में, नस नस में

तोड़ दूँगा प्यार में मैं सभी रस्में, सभी रस्में

मेरी तो दुनिया है तेरी दो बाँहों में

मेरी भी मंज़िल है वफ़ा की राहों में

एक दूजे की याद भुला के अब रहना है मुहाल

तेरी क़सम, तेरे प्यार में साजन मेरा हुआ बुरा हाल

ओए ओए, ओए ओए ओए, मेरा हुआ बुरा हाल

इश्क़ में एक पल की भी जुदाई लगती है एक साल

तेरी क़सम, तेरे प्यार में साजन मेरा हुआ बुरा हाल

ओए ओए, ओए ओए ओए, मेरा हुआ बुरा हाल

ओ, मेरा हुआ बुरा हाल (ओए ओए, ओए ओए ओए)

हो, मेरा हुआ बुरा हाल (मेरा हुआ बुरा हाल)

Sonu Nigam/Kavita Krishnamurthy'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin