menu-iconlogo
huatong
huatong
soumya-mukherjee-sun-zara-mere-paas-aa-cover-image

Sun Zara Mere Paas Aa

Soumya Mukherjeehuatong
steelydenn007huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
सुन ज़रा मेरे पास आ

अब बैठे हैं हम भी यहाँ

दिल के दरमियाँ

बारिशें हैं बारिशें हैं

तेरी ही बातों पे मैंने सज़ा ली है दुनिया यहाँ

दिल के दरमियाँ

बारिशें हैं बारिशें

अब तेरे बिना यहाँ मेरी साँसे

जैसे बिना निन्दिया की रातें हैं तो(हैं तो)

और तू ही मेरे दिल की रज़ा है

तेरे बिना दिल भी ख़फा है तो(हैं तो)

अब तो आती है बुलाती है

बिस्तर से यूँ गिराती है

कि सौं में बाहों में बस तेरी

जब बारिशें बरसती है

पागल जैसे थिरकती है

तुम जैसी हो बस वैसी ही रहो

Soumya Mukherjee'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin