menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dhadakte Dil Ki Tamanna (Shama)

Suraiyahuatong
kreepiee1huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
चित्रपट : शमा

गायक कलाकार : सुरैया

गीतकार : कैफ़ी आज़मी

संगीतकार : ग़ुलाम मोहम्मद

धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम

मुझे क़रार नहीं

मुझे क़रार नहीं

जब से बेक़रार हो तुम

जब से बेक़रार हो तुम

धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम

अंतराल संगीत

सुरैया १५ जून १९२९ ३१ जनवरी २००४

खिलाओ फूल किसी के किसी चमन मे रहो

खिलाओ फूल किसी के किसी चमन मे रहो

जो दिल की राह से

गुज़री है वो बहार हो तुम

गुज़री है वो बहार हो तुम

धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम

अंतराल संगीत

ज़ह ए नसीब अता की जो दर्द की सौग़ात

ज़ह ए नसीब अता की जो दर्द की सौग़ात

वो ग़म हसीन है जिस

ग़म के ज़िम्मेदार हो तुम

ग़म के ज़िम्मेदार हो तुम

धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम

अंतराल संगीत

चड़ाऊँ फूल या आँसू तुम्हारे क़दमों में

चड़ाऊँ फूल या आँसू तुम्हारे क़दमों में

मेरी वफ़ाओं के उल्फ़त

की यादगार हो तुम

उल्फ़त की यादगार हो तुम

धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम

मुझे क़रार नहीं

मुझे क़रार नहीं

जब से बेक़रार हो तुम

जब से बेक़रार हो तुम

धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम

Suraiya'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin