menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Doori Na Rahe Koi

Tapati Dashuatong
perezvanessa1huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
हो हो हो

दूरी

दूरी न रहे कोई

आज इतने करीब आओ

दूरी न रहे कोई

आज इतने करीब आओ

मैं तुम में समा जाऊं

तुम मुझ में समा जाओ

मैं तुम में समां जाऊँ

तुम मुझ में समा जाओ

दूरी न रहे कोई

आज इतने करीब आओ

मैं तुम में समां जाऊँ

तुम मुझ में समा जाओ

साँसों की हरारत से

तन्हाई पिघल जाए

जलते हुए होठों का

अरमान निकल जाए

साँसों की हरारत से

तन्हाई पिघल जाए

जलते हुए होठों का

अरमान निकल जाए

अरमान निकल जाए

चाहत की घाता बन कर

यूँ मुझपे बरस जाओ

मैं तुम में समा जाऊं

तुम मुझे में समा जाओ

मैं तुम में समा जाऊं

तुम मुझे में समा जाओ

यह बात न थी अब से पहले

कभी जीने में

यह बात न थी अब से पहले

कभी जीने में

दिल बन के धड़कते हो

तुम्ही मेरे सीने में

कभी साथ न छोडोगे

तुम मेरी कसम खाओ

मैं तुम्हें समां जाऊं

तुम मुझे में समा जाओ

दूरी न रहे कोई

आज इतने करीब आओ

मैं तुम्हें समां जाऊं

तुम मुझे में समा जाओ

मैं तुम्हें समा जाऊं

तुम मुझे में समा जाओ

Tapati Das'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin