menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Afsana Likh Rahi Hoon

Tun Tunhuatong
staceyeaslerhuatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
संगीतकार : खैय्याम

गीतकार : शकील बदायुनी

~ Prelude~

अफ़साना लिख रही हूँ

अफ़साना लिख रही हूँ

दिल-ए-बेक़रार का

आँखोँ में रंग भर के तेरे इंतज़ार का

अफ़साना लिख रही हूँ

~ Interlude~

जब तू नहीं तो कुछ भी नहीं है बहार में

नहीं है बहार में

जब तू नहीं तो कुछ भी नहीं है बहार में

नहीं है बहार में

जी चाहता है मूँह भी

जी चाहता है मूँह भी न देखूँ बहार का

आँखोँ में रंग भर के तेरे इंतज़ार का

अफ़साना लिख रही हूँ

~ Interlude~

हासिल हैं यूँ तो मुझको ज़माने की दौलतें

ज़माने की दौलतें

हासिल हैं यूँ तो मुझको ज़माने की दौलतें

ज़माने की दौलतें

लेकिन नसीब लाई

लेकिन नसीब लाई हूँ इक सोग़वार का

आँखोँ में रंग भर के तेरे इंतज़ार का

अफ़साना लिख रही हूँ...

~ Interlude~

आजा कि अब तो आँख में आँसू भी आ गये

आँसू भी आ गये

आजा कि अब तो आँख में आँसू भी आ गये

आँसू भी आ गये

साग़र छलक उठा

साग़र छलक उठा मेरे सब्र-ओ-क़रार का

आँखोँ में रंग भर के तेरे इंतज़ार का

अफ़सान लिख रही हूँ

अफ़सान लिख रही हूँ

दिल-ए-बेक़रार का

आँखोँ में रंग भर के तेरे इंतज़ार का

धन्यवाद

Tun Tun'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo