menu-iconlogo
huatong
huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
आती हैं वो ऐसे चलके

जैसे जन्नत में रहती हैं

देखती हैं सबको ऐसे

जैसे सबको वो सहती हैं

पर गुस्से में जो आए

और आँखें वो दिखलाए

लड़ते लड़ते ग़लती से मुस्काये

My दिल goes म्‍म्म्ममम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्ममम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्ममम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्ममम (वो ओह)

My दिल goes करती हूँ जब उससे बातें

My दिल goes लगता हैं सोने वाला हैं

My दिल goes सोक जब जब भी वो जागे

लगता हैं रोने वाला हैं

पर चुपके से वो आये

बिना नींद से मुझे जगाए

ले बाहों में और खुद ही वो गिर जाए

My दिल goes म्‍म्म्ममम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्ममम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्ममम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्ममम (वो ओह)

हाँ वो ना ना करती हैं

हाँ बड़ा अकड़ती हैं

हाँ थोड़ी सी ज़िद्दी हैं

हाँ अकल से पिद्दी हैं

जाते हैं सब बाये

डायेंवो जाती है

टेढ़ी इन बातों से

मुझको यह सताती हैं

हर वक़्त से पहले आना

सुन ना कोई बहाना

पर देखना मेरा रास्ता रोज़ाना

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

ना ना ना ना ना वो ओह

हाँ Picture में रोता हैं

हाँ खुल्ले मूह सोता हैं

हाँ ज़रा नालयक हैं

हाँ पीटने के लायक हैं

जाने क्या कहता हैं

जाने क्या करता हैं

सोफे पे चढ़ता हैं

पर्दो से लड़ता हैं

जब करने लगे सफाई

समझो के शामत आई

फिर थक के जब लेता हैं अंगड़ाई

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

हाँ थोड़ी अलग सी हैं

हाँ थोड़ी ग़लत सी हैं

हाँ थोड़ा अलग सा हैं

हाँ थोड़ा ग़लत सा हैं

ऐसी भी होगी वो

ऐसा ना सोचा था

हाँ ऐसा ही होगा वो

ऐसा ही सोचा था

क्यो लगता हैं यह अपना

यह सच हैं या हैं सपना

डर लगता हैं कही हो ना जाए छू

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

My दिल goes म्‍म्म्मम (वो ओह)

Vishal–Shekhar/Saawariya & Ranbir Kapoor/Gayatri Iyer/Jaideep Sahni'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin