menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Maili Chadar Odh Ke Kaise

भजनhuatong
mike1d2006huatong
بول
ریکارڈنگز
स्वर : हरि ओम् शरण

गीत संग्राहिक : प्रेमांजली पुष्पांजलि

मैली चादर ओढ़ के कैसे

द्वार तुम्हारे आऊँ।

मैली चादर ओढ़ के कैसे

द्वार तुम्हारे आऊँ।

हे पावन परमेश्वर मेरे,

मन ही मन शरमाऊँ॥

मैली चादर ओढ़ के कैसे,

द्वार तुम्हारे आऊँ।

मैली चादर ओढ़ के कैसे

तूने मुझको जग में भेजा,

निर्मल देकर काया।

आ कर के संसार में मैंने,

इसको दाग लगाया।

जनम जनम की मैली चादर,

कैसे दाग छुड़ाऊं॥

मैली चादर ओढ़ के कैसे,

द्वार तुम्हारे आऊँ।

मैली चादर ओढ़ के कैसे

निर्मल वाणी पाकर तुझसे,

नाम न तेरा गाया।

नैन मूंदकर हे परमेश्वर,

कभी ना तुझको ध्याया।

मन वीणा की तारें टूटीं,

अब क्या गीत सुनाऊँ॥

मैली चादर ओढ़ के कैसे,

द्वार तुम्हारे आऊँ।

मैली चादर ओढ़ के कैसे

तू है अपरंपार दयालू,

सारा जगत संभाले।

जैसे भी हूँ, मैं हूँ तेरा,

अपनी शरण लगाले।

छोड़ के तेरा द्वारा दाता,

और कहीं नहीं जाऊँ॥

मैली चादर ओढ़ के कैसे,

द्वार तुम्हारे आऊँ।

मैली चादर ओढ़ के कैसे

द्वार तुम्हारे आऊँ।

हे पावन परमेश्वर मेरे,

मन ही मन शरमाऊँ

मैली चादर ओढ़ के कैसे,

द्वार तुम्हारे आऊँ।

मैली चादर ओढ़ के कैसे

मैली चादर ओढ़ के कैसे

मैली चादर ओढ़ के कैसे

धन्यवाद

भजन کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے