menu-iconlogo
huatong
huatong
shreya-ghoshal-raksha-bandhan-title-track-cover-image

Raksha Bandhan (Title Track)

️ Shreya Ghoshal ️huatong
poppybmhuatong
بول
ریکارڈنگز
रक्षा बंधन वादा है

या धागा है प्यार का

हो धागा है प्यार का

थोड़ा सा है चंदन

छोटा सा है टीका

बंधन जिंदगी का

रक्षा बंधन वादा है

या धागा है प्यार का

हो धागा है प्यार का

सात रंग सच्चे सभी

कब हुए हैं कच्चे कभी

देखने को नाजुक हैं पर

टूटते ना डोरियाँ

चाहतों की झांकी मिले

चिठियों में राखी मिले

भूलती कभी ना बहनें

हो हज़ादों दूटियाँ

रक्षा बंधन वादा है

या धागा है प्यार का

हो धागा है प्यार का

आ.. आ.. आ..

माँ की इक परछायी सी

बहन में दिखायी देती

और पिता नज़र आते हैं

भईटयों की बात में

खून का ये रिश्ता भी है

है जुबां का नाता भी

मान जो लिया भाई तो

सांस सांस साथ में

रक्षा बंधन वादा है

या दावा है प्यार का

ओ दावा है प्यार का

थोड़ा सा है रेशम

थोड़ा है मीठा

बंधन ज़िंदगी का

रक्षा बंधन वादा है

या धागा है प्यार का

ओ धागा है प्यार का

️ Shreya Ghoshal ️ کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے