menu-iconlogo
logo

Khaalipan

logo
بول
तेरा मिलना है मेरा जलने

बीते कल में यादों का धुंआ लगे

डरी सी रहूँ मैं भरी सी रहूँ

मेरे दिल में वादों का धुंआ लगे

तुमको भूलना चाहता हूँ मगर

तुमको भूलने का नहीं है जिगर

खालीपन से भरा मेरा सारा शहर

खालीपन अब तेरे बाद है हमसफ़र

मेरी राहों पे तेरी यादों का घर

जाता ही नहीं दिल से तेरा असर

खालीपन से भरा मेरा सारा शहर

खालीपन अब तेरे बाद है हमसफ़र

बीती बातों का झरना है

सूनेपन से जिसने दिल भरना है

बीती बातों का झरना है

सूनेपन से जिसने दिल भरना है

यादों की ये इबादत

खाबो जैसी वो हकीकत

जाने कैसे खो गई

जो तेरी थी मोहब्बत

खालीपन से भरा मेरा सारा शहर

खालीपन अब तेरे बाद है हमसफ़र

तुमको भूलना चाहता हूँ मगर

तुमको भूलके मैं जाऊँगा मैं किधर

खालीपन अब तेरे बाद है हर डगर

खालीपन अब तेरे बाद है हमसफ़र

खालीपन से भरा मेरा सारा शहर

खालीपन अब तेरे बाद है हमसफ़र

Khaalipan بذریعہ Abhay Jodhpurkar/Meenal Jain/Niladri Kumar - بول اور کور