menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bekarar

Abrar-ul-Haqhuatong
moniquevarner209huatong
بول
ریکارڈنگز
मुझमे बसा है तू

सांसो की तरह

खुश्बू की तरह

इश्क़ फैला तेरा

हर जगह तुझको पाऊँ

मैं जहाँ-जहाँ भी जाऊं

तुझपे है प्यार आए

दिल तुझको कहता जाए

तेरा खुमार है

दिल बेकरार है

चाहूं तुझे बस आजा

तेरा इंतेज़ार है

तेरा खुमार है

दिल बेकरार है

चाहूं तुझे बस आजा

तेरा इंतेज़ार है

करके ख़ता जिया

सोचूँ मैं क्या किया

बदली है ज़िंदगी

माना तुझे पिया

करके ख़ता जिया

सोचूँ मैं क्या किया

बदली है ज़िंदगी

माना तुझे पिया

मांगू दुआ रब्ब से

आ जाए तू पास मेरे

तेरे वास्ते जियूं मैं

कर ऐतबार मेरा

तेरा खुमार है

दिल बेकरार है

चाहूं तुझे बस आजा

तेरा इंतेज़ार है

मुझसे जुड़ा है तू

तेरी ही आरज़ू

दिल को है तेरी चाह

आँखों में तूही तू

मुझसे जुड़ा है तू

तेरी ही आरज़ू

दिल को है तेरी चाह

आँखों में तूही तू

दिल की सदा सुन ले

आ बाहों में भरले

आके मुझे तू केहदे

तुझसे प्यार है

तेरा खुमार है

दिल बेकरार है

चाहूं तुझे बस आजा

तेरा इंतेज़ार है

Abrar-ul-Haq کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے