menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ye Hasin Jawan Nazare (Album Version)

Ahmed & Mohammed Hussain/Ustad Mohammed Hussainhuatong
بول
ریکارڈنگز
ये हसीन जवान नज़ारे

ये बहार याद रखना

ये हसीन जवान नज़ारे

ये बहार याद रखना

ओ डोर जानेवाले

मेरा प्यार याद रखना

ये हसीन जवान नज़ारे

ये बहार याद रखना

ओ डोर जानेवाले

मेरा प्यार याद रखना

ये हसीन जवान नज़ारे

तुझे राह चलते चलते

कोई अजनबी मिले जब

तेरी सूनी ज़िंदगी में

कोई फूल सा खिले जब

मेरी ज़िंदगी की पहले

ये बहार याद रखना

ये हसीन जवान नज़ारे

ये बहार याद रखना

ये हसीन जवान नज़ारे

मेरे शायरी के पँखो

परवाज़ तू नही हैं

मेरे साज़े दिल को दिलकश

आवाज़ तूने दी हैं

तेरे दम से मैं बना हूँ

फनकार याद रखना

ये हसीन जवान नज़ारे

ये बहार याद रखना

ये हसीन जवान नज़ारे

धड़कन में तेरी ले हैं

सांसो में तेरी सरगम

मेरे हुंसफर लाबो पर

हैं नाम तेरा हार्दूम

तू हैं मेरी खुशी का

संसार याद रखना

ये हसीन जवान नज़ारे

ये बहार याद रखना

ये हसीन जवान नज़ारे

ये बहार याद रखना

ओ डोर जानेवाले

मेरा प्यार याद रखना.

Ahmed & Mohammed Hussain/Ustad Mohammed Hussain کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے