तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मेरी धड़कनों का गीत हो
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मनमीत हो कान्हा मेरे मनमीत हो
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मनमीत हो कान्हा मेरे मनमीत हो
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मेरी धड़कनों का गीत हो
तुम हो जहां मैं हूं वहां कान्हा
तुम हो जहां मैं हूं वहां
तुम बिन नहीं है कुछ यहां
तुम हो जहां मैं हूं वहां
तुम बिन नहीं है कुछ यहां
मुझमें धड़कते हो तुम ही
मुझमें धड़कते हो तुम ही
तुम दूर मुझसे हो कहां
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मनमीत हो कान्हा मेरे मनमीत हो
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मेरी धड़कनों का गीत हो
परमात्मा का स्पर्श हो कान्हा
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित ह्रदय का हर्ष हो
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित ह्रदय का हर्ष हो
तुम हो समर्पण का शिखर
तुम हो समर्पण का शिखर
तुम ही मेरा उत्कर्ष हो
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मनमीत हो कान्हा
मेरे मनमीत हो
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मेरी धड़कनों का गीत हो
नटनगर मोहन गिरधारी
नटनगर मोहन गिरधारी
राधा रानी बाट टके तिहारी
राधा रानी बाट टके तिहारी