menu-iconlogo
huatong
huatong
ajay-gogavaleshreya-ghoshal-dhadak-title-track-cover-image

Dhadak (Title Track)

Ajay Gogavale/Shreya Ghoshalhuatong
prossa33huatong
بول
ریکارڈنگز
मरहमी सा चाँद है तू

दिलजला सा मैं अँधेरा

एक दूजे के लिए हैं

नींद मेरी ख्वाब तेरा

तू घटा है फुहार की

मैं घड़ी इंतज़ार की

अपना मिलना लिखा

इसी बरस है ना

जो मेरी मंजिलों को जाती है

तेरे नाम की कोई सड़क है ना

जो मेरे दिल को दिल बनाती है

तेरे नाम की कोई धड़क है ना

आ आ आ आ

हो कोई बांधनी जोड़ा ओढ़ के

बाबुल की गली आऊं छोड़ के

तेरे ही लिए लाऊंगी पिया

सोला साल के सावन जोड़ के

प्यार से थामना डोर बारीक है

सात जन्मों की ये पेहली तारीख है

ओ डोर का एक मैं सिरा

और तेरा है दूसरा

जुड़ सके बीच में कई तड़प है ना

जो मेरी मंजिलों को जाती है

तेरे नाम की कोई सड़क है ना

जो मेरे दिल को दिल बनाती है

तेरे नाम की कोई धड़क है ना

Ajay Gogavale/Shreya Ghoshal کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے