menu-iconlogo
logo

Mard Maratha

logo
بول
हे बोले धरती जयकारा

गगन है सारा गूंजा रे

जग में लहराया न्यारा

ध्वज है हमारा ऊंचा रे

हम वो योद्धा वो निडर

हम जो भी दिशा में जाएं

सारे पथ चरण छुएं और

पर्वत शीश नवाये

रास्ते से हट जाएं

नदियां होके हवाएं

हम हैं जियाले जीतने को हम

रण मैं उतरते हैं

हम सूरज हैं अंत हमी

रातों का करते हैं

युग युग की जंजीरों को हमने ही काटा रे

बोल उठा ये जग सारा जय मर्द मराठा रे

जो रक्त है तन में बहता

वो हमसे है ये कहता

सम्मान के बदले जान भी दें

तो नही है घाटा रे

युग युग की जंजीरों को हमने ही काटा रे

बोल उठा ये जग सारा जय मर्द मराठा रे

युग युग की जंजीरों को हमने ही काटा रे

बोल उठा ये जग सारा जय मर्द मराठा रे

वीरता हमने बोई और ये फल पाया

दूर तक अब है फैली अपनी ही छाया

हो

जीवन जो रणभूमि रे करता है तांडव

आज उसी ने है विजय का नगाड़ा बजाया

अपनी है जो गाथा अब है समय सुनाता

सब को है ये बताता कैसे सुख हमने बाटा रे

युग युग की जंजीरों को हमने ही काटा रे

बोल उठा ये जग सारा जय मर्द मराठा रे

युग युग की जंजीरों को हमने ही काटा रे

बोल उठा ये जग सारा जय मर्द मराठा रे

हम्म

सच के सिपाही अलबेले राही

क्या जानते हो तुम

जब तुम नही थे हम कब यहीं थे

हम भी थे जैसे घूम

तुम ध्यान में थे तुम प्राण में थे

जैसे जन्म जन्म

जब तीर तुमपे बरसे तो

जैसे घायल हुए थे हम

हो

देखो तो मुझसे कह के

मैं जान दे दूं तुम पे

क्या तुम नहीं ये जानते

दुविधा के आगे जब नारी जागे

हिम्मत से काम ले

चूड़ी उतार कंगन उतार तलवार थाम ले

मैंने ली आज शपथ है

वीरों का पथ है मेरा रे

लक्ष्य अपना जो बना लूँ

वहीं पे डालूं डेरा रे

हम वो योद्धा वो निडर

हम जो भी दिशा में जाएं

सारे पथ चरण छुएं और

पर्वत शीश नवाये

रास्ते से हट जाएं

नदियां होके हवाएं

हम हैं जियाले जीतने को हम

रण मैं उतरते हैं

हम सूरज हैं अंत हमी

रातों का करते हैं

युग युग की जंजीरों को हमने ही काटा रे

बोल उठा ये जग सारा जय मर्द मराठा रे

जो रक्त है तन में बहता

वो हमसे है ये कहता

सम्मान के बदले जान भी दें

तो नही है घाटा रे

युग युग की जंजीरों को हमने ही काटा रे

बोल उठा ये जग सारा जय मर्द मराठा रे

युग युग की जंजीरों को हमने ही काटा रे

बोल उठा ये जग सारा जय मर्द मराठा रे

Mard Maratha بذریعہ Ajay Gogavale & Atul Gogavale/Kunal Ganjawala/Sudesh Bhosle/Swapnil Bandodkar - بول اور کور