menu-iconlogo
huatong
huatong
alka-yagnikjaved-akhtarsonu-nigamudit-narayan-mere-yaar-ki-shaadi-hai-cover-image

Mere Yaar Ki Shaadi Hai

Alka Yagnik/Javed Akhtar/Sonu Nigam/Udit Narayanhuatong
sheringwww.verizonhuatong
بول
ریکارڈنگز
ढोलक मे ताल है पायल मे छन छन

होय ढोलक मे ताल है पायल मे छन छन

घूँघट मे गोरी है सहरे मे साजन

जहाँ भी ये जाएँ

बहारे ही छाएँ

ये खुशियाँ ही पाएँ

मेरे दिल ने दुआ दी है

मेरे यार की शादी है

मेरे यार की शादी है

ढोलक मे ताल है पायल मे छन छन

घूँघट मे गोरी है सहरे मे साजन

जहाँ भी ये जाएँ

बहारे ही छाएँ

ये खुशियाँ ही पाएँ

मेरे दिल ने दुआ दी है

मेरे यार की शादी है

मेरे यार की शादी है

मेरे यार की शादी है

मेरे यार की शादी है

होय होय होय होय होय

ओय ओय ओय ओय ओय

होय होय होय होय होय

ओय ओय ओय ओय ओय

प्यार मिला प्रीत मिली मेरे यार को

बड़ी प्यारी जीत मिली मेरे यार को

प्यार मिला प्रीत मिली मेरे यार को

बड़ी प्यारी जीत मिली मेरे यार को

खुश है जो दिल मैने महफ़िल

हो खुश है जो दिल मैने महफ़िल

गीतो से सज़ा दी है

मेरे यार की शादी है

मेरे यार की शादी है

मेरे यार की शादी है

मेरे यार की शादी है

ओ ओ ओ ओ

ओ ओ ओ ओ (हे हे हो हो होय)

हार नही जीत नही जहाँ प्यार है

जिसमे हार जीत हो वो कहाँ प्यार है

हार नही जीत नही जहाँ प्यार है

जिसमे हार जीत हो वो कहाँ प्यार है

लग जा गले यार मेरे

अरे लग जा गले यार मेरे

मैने दिल से सदा दी है

मेरे यार की शादी है

मेरे यार की शादी है

मेरे यार की शादी है

मेरे यार की शादी है

आ आ आ आ आ

साथी सखियाँ बचपन का ये अंगना

गुड़िया झूले कोई भी तो होगा संग ना

छुपाउंगी आँसू कैसे भीगेंगे कंगना

साथी सखियाँ बचपन का ये अंगना

गुड़िया झूले कोई भी तो होगा संग ना

छुपाउंगी आँसू कैसे भीगेंगे कंगना

साथी सखियाँ रे

साथी सुन ले बोले जो ये अंगना

ये मन जीवन प्यार के ही रंग में रंगना

हस देगी तेरी चूड़ी खनकेंगे कगाना

साथी सुन ले रे

आ आ

आ आ

मेरे यार की शादी है

मेरे यार की शादी है

मेरे यार की शादी है

मेरे यार की शादी है

Alka Yagnik/Javed Akhtar/Sonu Nigam/Udit Narayan کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے