menu-iconlogo
huatong
huatong
بول
ریکارڈنگز
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

चाँद तारों से कहो

अभी ठहरें ज़रा

चाँद तारों से कहो

की अभी ठहरें ज़रा

पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा

पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

हम हैं ज़रा हट के

जनाब-ए-अली

रहना ज़रा बच के

हम हैं ज़रा हट के

जनाब-ए-अली

रहना ज़रा बच के

देखा जाए तो वैसे

अपने तो सारे पैसे

रहके ज़मीन पे ही वसूल हैं

चेहरा है तेरा चंदा नैना तेरे सितारे

अंबार तक जाना ही फ़िज़ूल है

अंबार तक जाना ही फ़िज़ूल है

इसके बाद भी अगर तुझे चैन ना मिले

पूरी करके मैं तेरी ये मुराद आउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा

जनाब-ए-अली

जनाब-ए-अली

हम से मोहब्बत है

जनाब-ए-अली

जनाब-ए-अली

जनाब-ए-अली

तो इक हिदायत है

जनाब-ए-अली

हम हैं ज़रा हट के

जनाब-ए-अली

रहना ज़रा बच के

हम हैं ज़रा हट के

जनाब-ए-अली

रहना ज़रा बच के

Altamash Faridi/Amitabh Bhattacharya/Sachin-Jigar/Shadab Faridi کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے