menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aaj Himalay Ki Choti Se

Amirbai Karnatakihuatong
sc_usmccouplehuatong
بول
ریکارڈنگز
आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!

आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!

दूर हटो! दूर हटो!

दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!

दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!

जहां हमारा ताज-महल है और क़ुतब-मीनारा है?

जहां हमारा ताज-महल है और क़ुतब-मीनारा है?

जहां हमारे मंदिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है?

जहां हमारे मंदिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है?

जहां हमारा ताज-महल है और क़ुतब-मीनारा है?

जहां हमारे मंदिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है?

इस धरती पर क़दम बढ़ाना अत्याचार तुम्हारा है!

अत्याचार तुम्हारा है!

दूर हटो! दूर हटो!

दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!

दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!

आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!

आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!

दूर हटो! दूर हटो!

दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!

शुरू हुआ है जंग तुम्हारा, जाग उठो हिन्दुस्तानी!

तुम न किसी के आगे झुकना, जर्मन हो या जापानी!

शुरू हुआ है जंग तुम्हारा, जाग उठो हिन्दुस्तानी!

तुम न किसी के आगे झुकना, जर्मन हो या जापानी!

आज सभी के लिए हमारा यही कौमी नारा है!

आज सभी के लिए हमारा यही कौमी नारा है!

दूर हटो! दूर हटो!

दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!

दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!

आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!

आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!

जहां हमारा ताज-महल है और क़ुतब-मीनारा है?

जहां हमारा ताज-महल है और क़ुतब-मीनारा है?

जहां हमारे मंदिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है?

जहां हमारे मंदिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है?

जहां हमारा ताज-महल है और क़ुतब-मीनारा है?

जहां हमारे मंदिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है?

इस धरती पर क़दम बढ़ाना अत्याचार तुम्हारा है!

अत्याचार तुम्हारा है!

दूर हटो! दूर हटो!

दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!

दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!

आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!

आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!

दूर हटो! दूर हटो!

दूर हटो! दूर हटो!

Amirbai Karnataki کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے