menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dil Hai Bholaa (From "Bholaa")

Amit Mishra/Ravi Basrur/S. D. Burman/Irshad Kamilhuatong
iloveyoubob2huatong
بول
ریکارڈنگز
छोटी सी ख़्वाहिश लिए घूमता है

गुज़रे हुए वक़्त को ढूँढता है

टूट कर और मासूम हो जाता है

दर्द को भी ये मालूम हो जाता है

आज फ़िर जीने की तमन्ना है

आज फ़िर मरने का इरादा है

छोटी सी ख़्वाहिश लिए घूमता है

गुज़रे हुए वक़्त को ढूँढता है

टूट कर और मासूम हो जाता है

दर्द को भी ये मालूम हो जाता है (रे भोला)

सर से पाँव तलक दिल है भोला

सर से पाँव तलक दिल है भोला

सर से पाँव तलक दिल है भोला

सर से पाँव तलक दिल है भोला

I'm shattered

My pain cries aloud

I quiver

My soul, though, is immune

भीगी ना आँखें, इस तरह रोया

कैसे बताएँ कि क्या-क्या है खोया

आज फिर वक़्त की कुछ कमी सी लगे

साँस सीने में है, पर थमी सी लगे

जो बुझे ना कभी ये वो शोला

सर से पाँव तलक दिल है भोला

जो बुझे ना कभी ये वो शोला

सर से पाँव तलक दिल है भोला

भोलेपन की बातें करे हर घड़ी

फ़र्ज़ से ख़्वाहिश पर हमेशा लड़ी

नन्हा सा एक रिश्ता बुलाए कहीं

रास्ते में हैं मगर मुश्किलें बड़ी

वक़्त ने भेद जिनका है खोला

सर से पाँव तलक दिल है भोला

वक़्त ने भेद जिनका है खोला

सर से पाँव तलक दिल है भोला

आज फ़िर जीने की तमन्ना है

आज फ़िर मरने का इरादा है

रे भोला

Amit Mishra/Ravi Basrur/S. D. Burman/Irshad Kamil کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے

Dil Hai Bholaa (From "Bholaa") بذریعہ Amit Mishra/Ravi Basrur/S. D. Burman/Irshad Kamil - بول اور کور