menu-iconlogo
huatong
huatong
بول
ریکارڈنگز
फिर से मिलने की जहाँ पे

दे गए थे तुम कसम

देख लो आकर वहीं पे

आज भी बैठे हुए हैं हम

तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं

तुम्हारे ही रहेंगे हम

तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं

तुम्हारे ही रहेंगे हम

मुद्दतें भी चंद लम्हों

जैसी लगती हैं सनम

बात ही ऐसी तुम्हारे

इश्क में कुछ है मेरे हमदम

तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं

तुम्हारे ही रहेंगे हम

तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं

तुम्हारे ही रहेंगे हम

हो वादा था कब का अब जा के आए

फिर भी गनीमत आए तो है

वादा था कब का अब जा के आए

फिर भी गनीमत आए तो है

आइए आइए शौक से आइए

आइए आके इस बार ना जाइए

बिछड़ के भी हमसफर से

वफा जो कर पाए हैं

इस आतिश के समंदर से

वही तो गुजर पाए हैं

नहीं मिली हीर तो क्या

रहे उसी के वो फिर भी

तभी रांझे वही सच मायने में

कहलाए हैं, कहलाए हैं

वही सच्ची मोहब्बत है

कभी होती नहीं जो कम

तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं

तुम्हारे ही रहेंगे हम

हो वादा था कब का अब जा के आए

फिर भी गनीमत आए तो है

वादा था कब का अब जा के आए

फिर भी गनीमत आए तो है

आइए आइए शौक से आइए

आइए आके इस बार ना जाइए

तुम्हारे हैं

तुम्हारे ही रहेंगे हम

तुम्हारे थे, तुम्हारे ही रहेंगे हम

Amitabh Bhattacharya/Sachin-Jigar/Shilpa Rao/Varun Jain کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے