पूछें बातें हर घड़ी ख़्वाबों से ये रातें मेरी
तुझसे क्या है मेरा नाता?
लब कुछ और कहें, दिल मेरा शोर करे
बन गया तू मेरा राँझा
हाँ, पूछें बातें हर घड़ी ख़्वाबों से ये रातें मेरी
तुझसे क्या है मेरा नाता?
लब कुछ और कहें, दिल मेरा शोर करे
बन गया तू मेरा राँझा
मेरे सपनों की गलियों में तेरा ही इश्क़ रहता है
कहीं भी जाऊँ मैं, मन ये तेरी ही ओर बहता है
ਰਾਂਝਣਾ ਵੇ, तू याद आवे तो खो जाऊँ बेवजह
मेरी आँखों से दूर जावे तो लागे ना जिया
ਰਾਂਝਣਾ ਵੇ, तू याद आवे तो खो जाऊँ बेवजह
मेरी आँखों से दूर जावे तो लागे ना जिया
ਰਾਂਝਣਾ ਵੇ, तू याद आवे तो (खो जाऊँ बेवजह)
ਰਾਂਝਣਾ ਵੇ, तू याद आवे तो (लागे ना जिया)
अता-पता नहीं मेरा अब तो है
उड़ा-उड़ा फिरता हूँ कब से, मैं मिले बिन तुझे रह पाऊँ ना
अता-पता नहीं मेरा अब तो है
उड़ा-उड़ा फिरता हूँ कब से, मैं मिले बिन तुझे रह पाऊँ ना
ख़ाली-ख़ाली दिन मेरे लगते थे
रातें सारी उठ-उठ जगते थे, हाल-ए-दिल तुझे कह पाऊँ ना
तेरी हर बात में शामिल मेरा हर पल ये कहता है
कहीं भी जाऊँ मैं, मन ये तेरी ही ओर बहता है
ਰਾਂਝਣਾ ਵੇ, तू याद आवे तो खो जाऊँ बेवजह
मेरी आँखों से दूर जावे तो लागे ना जिया
ਰਾਂਝਣਾ ਵੇ, तू याद आवे तो खो जाऊँ बेवजह
मेरी आँखों से दूर जावे तो लागे ना जिया
हाँ, पूछें बातें हर घड़ी ख़्वाबों से ये रातें मेरी
तुझसे क्या है मेरा नाता?
लब कुछ और कहें, दिल मेरा शोर करे
बन गया तू मेरा राँझा
मेरे सपनों की गलियों में तेरा ही इश्क़ रहता है
कहीं भी जाऊँ मैं, मन ये तेरी ही ओर बहता है
ਰਾਂਝਣਾ ਵੇ, तू याद आवे तो खो जाऊँ बेवजह
मेरी आँखों से दूर जावे तो लागे ना जिया
ਰਾਂਝਣਾ ਵੇ, तू याद आवे तो खो जाऊँ बेवजह
मेरी आँखों से दूर जावे तो लागे ना जिया