menu-iconlogo
huatong
huatong
بول
ریکارڈنگز
पत्थर के सनम तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना

पत्थर के सनम तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना

बड़ी भूल हुयी अरे हमने ये क्या समझा ये क्या जाना

पत्थर के सनम

चेहरा तेरा दिल में लिए चलते रहे अंगारों पे

तू हो कहीं

तू हो कहीं

सजदे किये हमने तेरे रुखसारो पे

हमसा ना हो कोई दीवाना

पत्थर के सनम तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना

बड़ी भूल हुयी अरे हमने ये क्या समझा ये क्या जाना

पत्थर के सनम

सोचा था ये बढ़ जायेंगी तन्हाईयाँ जब रातों की

रस्ता हमें रस्ता हमें दिखलाएगी

शम्म-ए-वफ़ा उन हाथों की

ठोकर लगी तब पहचाना

पत्थर के सनम तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना

बड़ी भूल हुयी अरे हमने ये क्या समझा ये क्या जाना

पत्थर के सनम

Anurag Ranga/Abhishek Raina Devotees Insanos کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے