उड़ चला है ये मन ज़िद्दी
क्या पता किस जगह मेरी मंज़िलों से दोस्ती यूँ हो गई
उड़ चला है ये मन ज़िद्दी
क्या पता किस जगह मेरी मंज़िलों से दोस्ती यूँ हो गई
दिल मनचला ये, सिरफिरा ये
ढूँढता क्या अंजानी राहों में है?
वास्ता ये आसमाँ से
घूमता क्यूँ उड़ने की ख़्वाहिश लिए?
चल उड़ कहीं, तू आसमाँ बन जा रे
चल उड़ कहीं, फिर आसमाँ में हम सारे
जुगनू, सितारे
जुगनू, सितारे
जुगनू, सितारे
जुगनू, सितारे
तू है तो सपना अपना पूरा होगा
तू है तो मुश्किल सारी आसाँ होंगी
दिल मनचला ये, सिरफिरा ये
ढूँढता क्या अंजानी राहों में है?
वास्ता ये आसमाँ से
घूमता क्यूँ उड़ने की ख़्वाहिश लिए?
चल उड़ कहीं, तू आसमाँ बन जा रे
चल उड़ कहीं, फिर आसमाँ में हम सारे
जुगनू, सितारे (सितारे)
जुगनू, सितारे (सितारे)
जुगनू, सितारे (सितारे)
जुगनू, सितारे (सितारे)