menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tabaahi - McDonald&039;s i&039;m lovin&039; it LIVE with MTV

Armaan Malik/OAFFhuatong
monitranshuatong
بول
ریکارڈنگز
बहती हवा जैसे

धीमे से हम दोनों बहें

भीगी-सी बारिश में

भीगे-से हम दोनों रहें

थोड़ा-थोड़ा-सा मैं हूँ

थोड़ा-थोड़ा-सा तू भी है

क्यूँ ना हम दोनों मिलके पूरे-पूरे बनें?

तू है मैं हूँ जो यहाँ

फिर क्या ही बाकी है?

तू है तो सुकूँ यहाँ

तेरे बिन तबाही है

हूँ ज़मीं पे या आसमां

होश किसको है अब कहाँ?

तू है तो सुकूँ यहाँ

तेरे बिन तबाही है

चल ढूँढे घर कोई

दिन-दोपहर कोई कहीं

बस मैं हूँ और तुम हो

ऐसा शहर कोई

कहीं खोया-खोया-सा मैं हूँ

खोया-खोया-सा तू भी

क्यूँ ना हम दोनों यूँ ही खोए-खोए रहें?

तू है मैं हूँ जो यहाँ

फिर क्या ही बाकी है?

तू है तो सुकूँ यहाँ

तेरे बिन तबाही है

हूँ ज़मीं पे या आसमां

होश किसको है अब कहाँ?

तू है तो सुकूँ यहाँ

तेरे बिन तबाही है

नदियाँ-झीलें हैं जहाँ

चल ना बहके चल वहाँ

मिल जाएँ दोनों जहाँ, जहाँ, जहाँ

थोड़ा-थोड़ा-सा मैं हूँ

थोड़ा-थोड़ा-सा तू भी है

क्यूँ ना हम दोनों मिलके पूरे-पूरे बनें? (बनें)

तू है मैं हूँ जो यहाँ

फिर क्या ही बाकी है?

तू है तो सुकूँ यहाँ

तेरे बिन तबाही है

हूँ ज़मीं पे या आसमां

होश किसको है अब कहाँ?

तू है तो सुकूँ यहाँ

तेरे बिन तबाही है

Armaan Malik/OAFF کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے