menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ik Dafa

Bharat Chauhanhuatong
oakshores2001huatong
بول
ریکارڈنگز
पहली दफ़ा जब तुम मुझसे मिलने आए थे

जाएबों में हाथ भर के जज़्बात लाए थे

कल की यादों को हुँने कल हे में तांगा था

गुज़रा हुआ वक़्त हुँने कल में ना माँगा था

काँधे पे बस्ता लिए मुझसे मिलने आए थे

बस्ते में जी भर के तुम ख्वाब लाए थे

ख्वाबों को हाथों से आसमान पे रखा था

रातों को फिर जाग के हे इनको हे ताका था

ख्वाबों के चूरे मेरी आँखों में हे अब चुभते हैं

जज़्बात अब कहाँ इस सूखी ज़मीन पे उगते हैं

पर तेरा शहेर गुलाबी सुफ़ैएद फूलों से भरा है

हर ओर बर्फ की चादर और तू चुहले के बगल में पड़ा है

इक दफ़ा मुझसे मिलने आ जाओ

कुछ ना लाओ तुम खुद आ जाओ

बाहों में ना सही आँखों में भर लूँगा

उस एक लम्हे में मैं फिर उमर हे को तार लूँगा

इक दफ़ा मुझसे मिलने आ जाओ

कुछ ना लाओ तुम खुद आ जाओ

इक दफ़ा मुझसे आ जाओ

कुछ ना लाओ तुम खुद आ जाओ

इक दफ़ा मुझसे आ जाओ

Bharat Chauhan کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے