menu-iconlogo
logo

Lamha Tera Mera

logo
بول
तुम और हम जो साथ हैं, ख़ुशनुमा एहसास है

सब कुछ नया क्यूँ इस तरह लगने लगा?

हम और तुम यूँ पास हैं, ज़िंदगी कुछ ख़ास है

अब मुझमें तू, बस तू ही तू मिलने लगा, हाँ

क्या है ये? क्या ये प्यार है?

हम को हुआ ये पहली बार है

जो भी है, तेरे साथ है

ये लम्हा तेरा-मेरा

हम और तुम जो साथ हैं, क्या कहे? क्या बात है

जीने की तू सारी वजह बनने लगा

तुम और हम यूँ पास हैं, दो दिल और एक साँस है

हर पल में तू, हाँ, तू ही तू मिलने लगा

क्या है ये? क्या ये प्यार है?

हम को हुआ ये पहली बार है

जो भी है, तेरे साथ है

ये लम्हा तेरा-मेरा

आँखों ने पहना चेहरा तेरा

धड़कन ने ओढ़ी ख़ुशबू तेरी

(ख़ुशबू तेरी, ख़ुशबू तेरी, ख़ुशबू तेरी)

Whoa-oh, आँखों ने पहना चेहरा तेरा

धड़कन ने ओढ़ी ख़ुशबू तेरी

जी रही हूँ मैं हर पल अब आहट तेरी

दिख रही हूँ मैं मुझमें बस चाहत तेरी

ऐसा असर है तेरा

ये तो है, ये तो प्यार है

हम को हुआ ये पहली बार है

जो भी है, तेरे साथ है

हर लम्हा तेरा-मेरा

हर लम्हा तेरा-मेरा हम दोनों जैसा

हर लम्हा तेरा-मेरा दीवानों जैसा

हर लम्हा तेरा-मेरा मोहब्बतों सा

हर लम्हा तेरा-मेरा

हम और तुम यूँ पास हैं, ज़िंदगी कुछ ख़ास है

अब मुझमें तू, बस तू ही तू मिलने लगा

तुम और हम यूँ पास हैं, दो दिल और एक साँस है

हर पल में तू, हाँ, तू ही तू मिलने लगा

क्या है ये? क्या ये प्यार है?

हम को हुआ ये पहली बार है

जो भी है, तेरे साथ है

ये लम्हा तेरा-मेरा

क्या है ये? क्या ये प्यार है?

हम को हुआ ये पहली बार है

जो भी है, तेरे साथ है

ये लम्हा तेरा-मेरा

Lamha Tera Mera بذریعہ Chirantann Bhatt - بول اور کور