menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dheere Dheere se meri zindagi DJ remix

Dablu DJhuatong
➳ᴹᴿ᭄🇹​🇦​🇷​🇺​🇳​♦♥♠♣huatong
بول
ریکارڈنگز
Song. Dheere dheere se meri zindagi Mein dj remix...

Dil ko curana.....

धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना

धीरे धीरे से दिल को चुराना...o baby...

तुमसे प्यार हमे है कितना जाने जाना

तुमसे मिलकर तुमको है बताना

हो.. धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना

धीरे धीरे से दिल को चुराना.

O Jaana.....

Dj...W...Dj...W.. durgapur..

जबसे तुझे देखा दिल को कहीं आराम नहीं

मेरे होठों पे एक तेरे सिवा कोई नाम नहीं

अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है साजन

बस याद तुझे करते है और कोई काम नहीं..

आजा आजा अब कैसा शरमाना

धीरे धीरे से दिल को चुराना

हो.. धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना

धीरे धीरे से दिल को चुराना..

तूने भी अक्सर मुझको जगाया रातों में

और नींद चुरायी मीठी मीठी बातों ने

तूने भी बेशक मुझको कितना तड़पाया

फिर भी तेरी हर एक अदा पे प्यार आया..

आजा आजा अब कैसा शरमाना

धीरे धीरे से दिल को चुराना

हो.. धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना

धीरे धीरे से दिल को चुराना

तुमसे प्यार हमे है कितना जाने जाना

तुमसे मिलकर तुमको है बताना..

Dablu DJ کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے