menu-iconlogo
huatong
huatong
بول
ریکارڈنگز
जिस दिन तुझको देखूं ना सांसे भी ले सकूं ना

तेरे संग लागी जो प्रीत रे

जागी जागी रत्तियां कैसे काटे अंखियां

तेरे संग लागी जो प्रीत रे

मेरे दिल के तू रहियो नजदीक रे

तू जो साथ हो तो सब लगे ठीक रे

बातें दिल की होती है बारीक रे

साहिलों पे कश्ती है जाने तुझ में बसती है

तेरे संग लागी जो प्रीत रे

सर कांधे पे रखना तू

मान ले मुझको अपना तू

तेरे संग लागी जो प्रीत रे

कभी चुपचुप है कभी शोर है

जब चांद को देखे ये चकोर है

कभी चुपचप है कभी शोर है

जब चांद को देखे ये चकोर है

उड़ता गिरता बादलों में दिल से बांधे

तू ही वो एक डोर है

धड़कनें ये कहती है तू ही इनमें रहती है

तेरे संग लागी जो प्रीत रे

रेशमी से धागे हैं सांसे दौड़े भागे हैं

तेरे संग लागी जो प्रीत रे

तेरे बिन गिन दिन गिन रातों से हुई है

यार आंखों ने ख्वाबों में घड़ियां कई गई गुजारी

दिल था मेरा खाली सा सफा तेरे

नाम से सजने लगा

साझ तो सवेरा तू राहे तू बसेरा तू

तेरे संग लागी जो प्रीत रे

जागी जागी रतिया कैसे काटे अंखियां

तेरे संग लागी जो प्रीत रे

ओ लागी लागी लागी तेरे संग लागी

लागी तेरे संग लागी लागी जो प्रीत रे

तेरे संग लागी तेरे संग लागी लागी

तेरे संग लागी जो प्रीत रे

ओ लागी लागी लागी तेरे संग लागी

लागी तेरे संग लागी लागी जो प्रीत रे

तेरे संग लागी तेरे संग लागी लागी तेरे संग लागी जो प्रीत रे

Darshan Raval/Gurpreet Saini/Jonita Gandhi/Rochak Kohli کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے