menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga NYK Remix

Darshan Raval/Rochak Kohli/DJ NYKhuatong
plinnlinnhuatong
بول
ریکارڈنگز
तेरे ख्यालों में

बीते ये रातें

दिल मेरा मांगे

एक ही दुआ

तू सामने हो ओर

करूँ मैं बातें

लम्हा रहे यूँ

ठहरा हुआ

पहले तो कभी यूँ

मुझको ना ऐसा कुछ हुआ

दीवानी लहरों को

जैसे साहिल मिला आ आ

ओ ओ ओ ओ ओ

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

ओ मेरे सोह्णेया वे

छढ़ सारी गलियाँ मैं

नाल तेरे तुर चलेया मैं

ले चल मुझको दुनिया से तू दूर

चोरी चोरी जद तैनू तकेया मैं

खुद को संभाल ना सकेया मैं

चढ़ गया सजना तेरा ये फितूर

रंग जानी रे मरजानी रा

कहनी जो थी

कह दे वो बात

रंग जानी रे मरजानी रा

कहनी जो थी

कह दे वो बात

तेरे खयालों में बीते ये रातें

दिल मेरा माँगे एक ही दुआ

तू सामने हो और करूँ मैं बातें

लम्हा रहे यूँ ठहरा हुआ

पहले तो कभी यूँ मुझको ना ऐसा कुछ हुआ

दीवानी लहरों को जैसे साहिल मिला

ओ, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

ओ, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

Darshan Raval/Rochak Kohli/DJ NYK کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے