menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Akele Akele

Gaurav Dagaonkarhuatong
sisme1999huatong
بول
ریکارڈنگز
कभी तो बात मानो, यूँ आँख ना चुराओ

ये दूरियाँ बढ़ा के यूँ हमको ना सताओ

कभी तो बात मानो, यूँ आँख ना चुराओ

ये दूरियाँ बढ़ा के यूँ हमको ना सताओ

यूँ दर्द देके दिल को मेरे मुस्कुरा रहे हो

अकेले-अकेले कहाँ जा रहे हो?

हमें साथ ले लो जहाँ जा रहे हो

अकेले-अकेले कहाँ जा रहे हो?

हमें साथ ले लो जहाँ जा रहे हो

अकेले-अकेले...

कभी किसी से प्यार इस क़दर किया नहीं

ये आप से हुआ है, आप को पता नहीं

कहूँ तो क्या कहूँ, छुपा सकूँ ना आप से

हवा पे लिख चुका हूँ, आप ने पढ़ा नहीं

सच कह रहा हूँ, ग़ज़ब ढा रहे हो

हमें साथ ले लो जहाँ जा रहे हो

अकेले-अकेले कहाँ जा रहे हो?

हमें साथ ले लो जहाँ जा रहे हो

अकेले-अकेले...

हँसी में आप के छुपे हज़ारों राज़ हैं

हमारी ज़िंदगी तो एक खुली किताब है

जो पूछता है दिल, हमें भी तो बताइए

हमारा प्यार हर सवाल का जवाब है

यूँ आँखों ही आँखों में शरमा रहे हो

हमें साथ ले लो जहाँ जा रहे हो

अकेले-अकेले कहाँ जा रहे हो?

हमें साथ ले लो जहाँ जा रहे हो

अकेले-अकेले...

अकेले-अकेले...

Gaurav Dagaonkar کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے