जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
रोके ज़माना चाहे
रोके खुदाई तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
तरसती निगाहों ने आवाज़ दी है
मुहब्बत की राहों ने आवाज़ दी है आ आ
जान ए हया
जान ए अदा छोड़ो तरसाना तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
ये माना हमें जाँ से जाना पड़ेगा
पर ये समझ लो तुमने
जब भी पुकारा हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
हम अपनी वफ़ा पे ना इलज़ाम लेंगे
तुम्हें दिल दिया है तुम्हे जाँ भी देंगे आ आ
जब इश्क़ का सौदा किया
फिर क्या घबराना हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
चमकते हैं जब तक ये चाँद और तारे
न टूटेंगे अब एहद ओ पैमां हमारे आ आ
इक दूसरा जब दे सदा
होके दीवाना हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा निभाना पड़ेगा