menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tu Jahan Bhi Chalega

Kalyanji-Anandji/Asha Bhoslehuatong
rustywallacefan100huatong
بول
ریکارڈنگز
तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी

हो तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी

तेरा दुःख दर्द मैं बाट लुंगी

जी सकेगी न तुझ बिन अकेली

जी सकेगी न तुझ बिन अकेली

मेरे सजना ये

तेरी चमेली चमेली

तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी

तेरा दुःख दर्द मैं बात लुंगी

साजन सजना सजना जिधर

देखती हूँ उधर तू ही तू हैं

हर एक सैय में आता नज़र तू ही तू हैं

जिधर देखती हूँ उधर तू ही तू हैं

हर एक सैय में आता नज़र तू ही तू हैं

दिल की आहो में तू दिल ही रहो में तू

मेरी बाहों में तू है निगाहो में तू

मेरी रातों में नींदो

में ख्वाबों में तू

जी सकेगी न जी सकेगी न तुझ बिन अकेली

मेरे सजना ये तेरी चमेली चमेली

तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी

तेरा दुःख दर्द मैं बाट लुंगी

सजना सजना सजना

ये माना जमाना

बड़ा बेरहम हैं

तुझे मुझसे छीने

यहाँ किस्मे डैम हैं

ये माना जमाना

बड़ा बेरहम हैं

तुझे मुझसे छीने

यहाँ किस्मे दम हैं

हो करम या सितम

हास के झेलेंगे हम

प्यार होगा न कम टुटेगी न कसम

हर जनम में तुहि होगा मेरा सनम

जी सकेगी न जी सकेगी न तुझ बिन अकेली

मेरे सजना ये तेरी चमेली चमेली

तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी

तेरा दुःख दर्द मैं बात लुंगी

जी सकेगी न तुझ बिन अकेली

मेरे सजना ये तेरी चमेली चमेली

तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी

तेरा दुःख दर्द मैं बात लुंगी

Kalyanji-Anandji/Asha Bhosle کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے