menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

GAJAB MERE KHATUWALE

Kanhiya Lal Mittalhuatong
reginald_starhuatong
بول
ریکارڈنگز
हाँ-जी, चले फिर बाबा की नगरी?

हो जाए तैयार, आओ ज़रा

गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले

सेठों के सेठ बाबा श्याम है

गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले

सेठों के सेठ बाबा श्याम है

खाटू जाने वाले हर प्रेमी को तारा है

सारी दुनिया में गूँजे इनका जयकारा है

खाटू जाने वाले हर प्रेमी को तारा है

सारी दुनिया में गूँजे इनका जयकारा है

श्याम प्रेमियों का दुनिया में एक ही नारा है

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है

गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले

सेठों के सेठ बाबा श्याम है, हाँ

सब से पहले, बाबा, तेरा काम बनाएँगे

काम बना कर खाटू में तुझको बुलावाएँगे

सब से पहले, बाबा, तेरा काम बनाएँगे

काम बना कर खाटू में तुझको बुलावाएँगे

खाटू में तेरा, प्यारे, जी सा लग जाएगा

खाटू में तेरा, प्यारे, जी सा लग जाएगा

झूम-झूम कर तू भी, प्यारे, यही गाएगा

गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले

सेठों के सेठ बाबा श्याम है

जिसने भी बाबा की पावन ज्योत जलाई है

पल में उसने श्याम धणी से ख़ुशियाँ पाई है

जिसने भी बाबा की पावन ज्योत जलाई है

पल में उसने श्याम धणी से ख़ुशियाँ पाई है

होली और दीवाली वो तो रोज मनाएगा

होली और दीवाली वो तो रोज मनाएगा

ख़ुश हो कर के श्याम धणी की महिमा गाएगा

गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले

सेठों के सेठ बाबा श्याम है

कहे Kanhiya, एक बार श्री श्याम बोल कर देख

क़िस्मत के ताले को एक बार खोल कर के देख

कहे Kanhiya, एक बार श्री श्याम बोल कर देख

क़िस्मत के ताले को एक बार खोल कर के देख

जिसका कोई नहीं जगत में, उसके बाबा श्याम

जिसका कोई नहीं जगत में, उसके बाबा श्याम

श्याम जगत का एक ही मालिक खाटू वाले श्याम

गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले

सेठों के सेठ बाबा श्याम है

गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले

सेठों के सेठ बाबा श्याम है

Kanhiya Lal Mittal کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے