menu-iconlogo
huatong
huatong
karan-rajput-meri-jaan-mere-dilbar-cover-image

Meri Jaan Mere Dilbar

Karan Rajputhuatong
shamrocker00huatong
بول
ریکارڈنگز
मेरी यादों में, मेरे ख्वाबों में रोज़ आते हो तुम

इस तरह भला मेरी जाँ मुझे क्यूँ सताते हो तुम

कदमों में जहां ये रख दूँ

मुझसे आँखें चार कर लो

जितना बेकरार हूँ मैं

खुद को बेकरार कर लो

मेरी धड़कनों को समझो

तुम भी मुझसे प्यार कर लो

मेरी जान मेरे दिलबर

मेरा ऐतबार कर लो

जितना बेकरार हूँ मैं

खुद को बेकरार कर लो

मेरी धड़कनों को समझो

तुम भी मुझसे प्यार कर लो

Karan Rajput کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo