menu-iconlogo
huatong
huatong
بول
ریکارڈنگز
चमके सितारे देखो हमारे

शत्रु तो सारे हारे जय हो

हम वो सिपाही जो है सदा ही

रूप शिवा का धारे जय हो

हे आज अंधेरे छटे हैं

कम हुए हैं घटे हैं

कल जो दुश्मन यहाँ थे

आज पीछे हटे हैं

गाती ये धरती है

गाता ये अम्बर है

गाती है सारी हवा

तेरे मन में शिवा

मेरे मन में शिवा

साँसों में शिवा

प्राणो में शिवा

हर घड़ी में शिवा

हर दिशा में शिवा

आज गूँजा हुआ है

जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा

मेरे मन में शिवा

साँसों में शिवा

प्राणो में शिवा

हर घड़ी में शिवा

हर दिशा में शिवा

आज गूँजा हुआ है

जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा

हर हर महादेव

हर हर हर महादेव

हर हर महादेव

हर हर हर महादेव

हर हर महादेव

हर हर हर हर महादेव

सारी दीवारें भी सारी तलवारें भी

तुमने दुश्मन की अब तोड़ दी हैं

आयी थी आँधियाँ जिस दिशा से यहाँ

उस दिशा मोड़ दी है

जीतना था हमें

हारना था उन्हें

ये तो होना ही था सुन ले भाऊ

रात ढलनी ही थी

दिन निकलना ही था

ये तो होना था भाऊ

हो अपना जीवन निराला है

इसको हमने ही ढाला है

वीरता की वो ज्वाला है

जिसको सीने में पाला है

कहती ये ज्वाला है

कहता ये जीवन है

कहता समय है सदा

तेरे मन में शिवा

मेरे मन में शिवा

साँसों में शिवा

प्राणो में शिवा

हर घड़ी में शिवा

हर दिशा में शिवा

आज गूँजा हुआ है

जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा

मेरे मन में शिवा

साँसों में शिवा

प्राणो में शिवा

हर घड़ी में शिवा

हर दिशा में शिवा

आज गूँजा हुआ है

जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा

हाँ मर्द मराठी मातीचा

छत्रपति सह्याद्रि चा

आठवे शिवाजी राजा आज ग

मंडी तो तुम शिवराया

राहु दे कृपेची छाया

आढ़वे शिवाजी राजा आज ग

ओ क्यूँ ना हम हो मगन

क्यूँ ना झूमें ये मन

भाग्य बदल डाल हमने

आज एक जीत की धरती से

प्रीत की पहनी माला है हमने

पार उतरना ही था

ये तो करना ही था

ये तो होना ही था सुनले भाऊ

उनको जाना ही था

हमको आना ही था

ये हो होना था भाऊ

हो देश भी आज अपना है

देश पे राज अपना है

अपना ही तो शिंघासन है

अब तो है ताज अपना है

हिम्मत की अग्नि में

लोहा पिघलता है

विश्वास हमको हुआ

तेरे मन में शिवा

मेरे मन में शिवा

साँसों में शिवा

प्राणो में शिवा

हर घड़ी में शिवा

हर दिशा में शिवा

आज गूँजा हुआ है

जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा

मेरे मन में शिवा

साँसों में शिवा

प्राणो में शिवा

हर घड़ी में शिवा

हर दिशा में शिवा

आज गूँजा हुआ है

जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा

हर हर महादेव

हर हर हर महादेव

हर हर महादेव

हर हर हर महादेव

हर हर महादेव

हर हर हर हर महादेव

Kunal Ganjawala/Deepanshi Nagar/Padmanabh Gaikwad کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے